मिड डे मील की आपूर्ति में धांधली का आरोप कुल्पी के बीडीओ ने गोदाम को कब्जे में लिया

कोलकाता. दक्षिण चौबीस परगना के कुल्पी ब्लॉक में मिड डे मील वितरण में धांधली की शिकायत के बाद कुल्पी के बीडीओ सेवानंद पंडा ने आरोपी परितोष दास के गोदाम को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में राजनीतिक तनाव का माहौल है. जानकारी के अनुसार परितोष दास इस इलाके के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

कोलकाता. दक्षिण चौबीस परगना के कुल्पी ब्लॉक में मिड डे मील वितरण में धांधली की शिकायत के बाद कुल्पी के बीडीओ सेवानंद पंडा ने आरोपी परितोष दास के गोदाम को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में राजनीतिक तनाव का माहौल है. जानकारी के अनुसार परितोष दास इस इलाके के सभी सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील के राशन की आपूर्ति करते हैं. उनके खिलाफ धांधली का आरोप लगाते हुए उस इलाके के सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षकों ने बीडीओ श्री पंडा के पास लिखित शिकायत की थी. इस आरोप की लिखित शिकायत की जांच के बाद कुल्पी के पुरातन बाजार स्थित मिड डे मील आपूर्ति के इस गोदाम को बीडीओ ने जब्त किया. हालांकि इस संबंध में आरोपी परितोष दास को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. राजनीति पहंुच के बल पर इलाके के सभी विद्यालयों में मिड डे मील के राशन की आपूर्ति का ठेका प्राप्त करने वाले परितोष के गोदाम को जब्त करने की घटना से इलाके के लोग अचंभित हैं.

Next Article

Exit mobile version