profilePicture

कोलकाता पुलिस के क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त का निर्देश, कहा निगम चुनाव की तैयारी में लग जाये थाना प्रभारी

-इलाके में लगातार गश्त लगाने और शांति बनाये रखने पर दें ध्यान-माध्यमिक परीक्षा के बीच माइक बजानेवालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश-ओसी व एओसी को भी ज्यादा से ज्यादा इलाके में निगरानी पर जोर देने को कहाकोलकाता. आगामी दो महीने के अंदर महानगर में होने वाले निगम चुनाव की संभावना को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

-इलाके में लगातार गश्त लगाने और शांति बनाये रखने पर दें ध्यान-माध्यमिक परीक्षा के बीच माइक बजानेवालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश-ओसी व एओसी को भी ज्यादा से ज्यादा इलाके में निगरानी पर जोर देने को कहाकोलकाता. आगामी दो महीने के अंदर महानगर में होने वाले निगम चुनाव की संभावना को देखते हुए कोलकाता पुलिस के सभी थाना प्रभारी पहले से सतर्क हो जाये. मानसिक तौर पर चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दें, साथ ही अपने इलाके में वे समय पर गश्त लगाना व इलाके को शांत करने के लिए विशेष कदम उठाना शुरू कर दें. कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने क्राइम मीटिंग में महानगर के सभी 69 थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिये. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले से इसकी तैयारी के लिए सजग होने से ही चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सकेगा. इसके लिए चुनाव की तिथि की घोषणा होने का इंतजार ना करें. मानसिक तैर पर इसके लिए तैयारी शुरू करके इलाके में लगातार गश्त लगायें. वहीं माध्यमिक की परीक्षा चलने को लेकर क्राइम मीटिंग में सीपी ने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी के इलाके में माइक बजने की शिकायत जाती है तो अविलंब उन पर कार्रवाई करें. यह ना देखे कि वे कितने पहुंचवाले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीपी ने इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में कालीघाट इलाके में एक छिनताई के मामले में आरोपी को सीसीटीवी फुटेज देख कर पकड़ा जा सका था. इसके कारण किसी भी अपराधी को पकड़ने के लिए अगर सीसीटीवी फुटेज की मदद मिले तो उसकी मदद लेकर अपराधी को सबूत के साथ गिरफ्तार करें.

Next Article

Exit mobile version