नकली फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार
कोलकाता. खुद को फूड इंस्पेक्टर बता कर एक मिठाई दुकान के मालिक को धमकानेवाले को पुलिस ने दबोचा है. आरोप है कि कसबा निवासी दीपक बोस (75) शेक्सपीयर सरणी स्थित एक मिठाई दुकान बुधवार दोपहर को पहुंचा और खुद को कोलकाता नगर निगम का फूड इंस्पेक्टर बता कर अगले दिन दुकान पर छापेमारी करने आने […]
कोलकाता. खुद को फूड इंस्पेक्टर बता कर एक मिठाई दुकान के मालिक को धमकानेवाले को पुलिस ने दबोचा है. आरोप है कि कसबा निवासी दीपक बोस (75) शेक्सपीयर सरणी स्थित एक मिठाई दुकान बुधवार दोपहर को पहुंचा और खुद को कोलकाता नगर निगम का फूड इंस्पेक्टर बता कर अगले दिन दुकान पर छापेमारी करने आने की बात कहने लगा. शिकायत के बाद शेक्सपीयर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.