ममता ने मोदी से मिलने के लिए मांगा समय
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं. उन्होंने पीएम से मिलने के लिए समय मांगा है. ममता ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा है कि हम पूर्व की यूपीए सरकार से लेकर अब तक कर्ज माफी की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं. उन्होंने पीएम से मिलने के लिए समय मांगा है. ममता ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा है कि हम पूर्व की यूपीए सरकार से लेकर अब तक कर्ज माफी की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
राज्य की तत्कालीन वाम मोरचा सरकार द्वारा लिये गये कर्ज के चलते हर साल सूद के तौर पर 28 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है.
ममता केंद्र से इस राशि की वसूली स्थगित कराना चाहती हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का समय मांगा है. गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बनर्जी ने अभी तक उनसे मुलाकात नहीं की है. उन्होंने पीएम द्वारा बुलायी गयी किसी बैठक में अब तक शिरकत नहीं की है.