विश्वकप की यादों को ताजा कर रहा टिकट संग्रह ब्यूरो
कोलकाता. क्रिकेट प्रेमियों के कदम अब महानगर के जनरल पोस्ट ऑफिस के डाक टिकट संग्रह ब्यूरो की ओर बढ़ने लगे हैं, क्योंकि यहां क्रिकेट से जुड़ीं टिकटों का पूरा स्मृति पत्र मिल रहा है. विश्वकप क्रिकेट के अवसर पर भारतीय डाक न्यूजीलैंड पोस्टल की ओर से जारी टिकटों की एक लाख से भी ज्यादा स्मृति […]
कोलकाता. क्रिकेट प्रेमियों के कदम अब महानगर के जनरल पोस्ट ऑफिस के डाक टिकट संग्रह ब्यूरो की ओर बढ़ने लगे हैं, क्योंकि यहां क्रिकेट से जुड़ीं टिकटों का पूरा स्मृति पत्र मिल रहा है. विश्वकप क्रिकेट के अवसर पर भारतीय डाक न्यूजीलैंड पोस्टल की ओर से जारी टिकटों की एक लाख से भी ज्यादा स्मृति पत्र खरीद रहा है. ऐसे में युवा और वृद्ध सभी क्रिकेट प्रेमी यहां डाक टिकट संग्रह ब्यूरो पहुंच रहे हैं. जनरल पोस्ट ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस जीपीओ और देश के अन्य चुनिंदा डाकघरों में उपलब्ध इन टिकट पत्रों की कीमत 400 रुपये है. स्मृति पत्र में 14 टिकटों का आकार क्रिकेट की बॉल के आकार का है, जो 14 खिलाड़ी देशों को उनकी जर्सी के रंग के अनुरूप प्रदर्शित करते हैं. टिकट के इस पत्र पर 14 टीमें, एक विजेता के रूप में इसका शीर्षक लिखा हुआ है. साथ ही फिलहाल चल रहे टूर्नामेंट का आधिकारिक लोगो भी इसके दाईं ओर ऊपर लगा है. पत्र के बीच में विश्व कप की ट्रॉफी की तसवीर है. एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पोस्टल सर्किल को भी 100 से ज्यादा प्रतियां मिली हैं और उसके बाद से यहां आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ गयी है. सिर्फ हमारे जानकार ग्राहक ही नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमी भी हमारे पास आ रहे हैं. इस स्मृति पत्र में थोड़ा-सा बदलाव करके इसे भारतीय छवि देने के लिए इसमें बनी विश्वकप ट्रॉफी के ठीक नीचे भारत के 1983 और 2011 में विश्वकप जीतने की उपलब्धि के बारे में लिखा है.