मतंग ने कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
कोलकाता. सारधा घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मतंग सिंह ने गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने का 15 दिन का समय खत्म हो चुका […]
कोलकाता. सारधा घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मतंग सिंह ने गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने का 15 दिन का समय खत्म हो चुका है, इसके बावजूद अदालत ने उन्हें 15 फरवरी से फिर से सीबीआइ की हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है.