अपनी छवि बदलेंगी अलका
कोलकाता. छोटे परदे पर नकारात्मक किरदारों से पहचान बना चुकीं अभिनेत्री अलका कौशल अब जल्द ही टीवी कार्यक्रम स्वरागिनी में सकारात्मक भूमिका निभाती नजर आयेंगी. अलका फिलहाल महानगर में अपने इस नये सीरियल की शूटिंग कर रही हैं, जिसकी कहानी शहर में रह रहे मारवाड़ी और बंगाली परिवारों के बीच सांस्कृतिक मतभेद पर आधारित है. […]
कोलकाता. छोटे परदे पर नकारात्मक किरदारों से पहचान बना चुकीं अभिनेत्री अलका कौशल अब जल्द ही टीवी कार्यक्रम स्वरागिनी में सकारात्मक भूमिका निभाती नजर आयेंगी. अलका फिलहाल महानगर में अपने इस नये सीरियल की शूटिंग कर रही हैं, जिसकी कहानी शहर में रह रहे मारवाड़ी और बंगाली परिवारों के बीच सांस्कृतिक मतभेद पर आधारित है. अलका ने बताया कि वह इस नये धारावाहिक से अपनी छवि बदलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा : मैंने कभी भी इस तरह का किरदार नहीं निभाया है. मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इस तरह का छवि बदलनेवाला किरदार मिला, क्योंकि अब मैं परदे पर और अधिक नकारात्मक किरदार नहीं निभाना चाहती हूं. इस कार्यक्रम में मैं एक दकियानूसी सोचवाली पारंपरिक दादी का किरदार निभा रही हूं, अलका का अभी भी मानना है कि किसी भी अभिनेता के लिए डार्क कैरेक्टर को निभाना चुनौतीपूर्ण होता है. इस सीरियल में उनके अलावा हेली शाह, तेजस्विनी प्रकाश, तनिमा सेन भी हैं. रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स इसके निर्माता हैं और दो मार्च से इसका प्रसारण होगा.