लोगों के हित में रेल बजट : बीसीसीआइ
कोलकाता. बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआइ) ने रेलवे बजट 2015-16 का स्वागत करते हुए इसे व्यावहारिक व आम लोगों के हित में बताया है. रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीसीसीआइ के डायरेक्टर जनरल पी राय ने कहा कि इस बजट में नयी ट्रेनों की घोषणा न कर सुरक्षा, दक्षता व आधुनिकीकरण […]
कोलकाता. बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआइ) ने रेलवे बजट 2015-16 का स्वागत करते हुए इसे व्यावहारिक व आम लोगों के हित में बताया है. रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीसीसीआइ के डायरेक्टर जनरल पी राय ने कहा कि इस बजट में नयी ट्रेनों की घोषणा न कर सुरक्षा, दक्षता व आधुनिकीकरण पर जोर दिया गया है. उद्योग जगत पर कोई असर डाले बगैर खाद्य, एलपीजी, केरोसिन, लौह व इस्पतात, सीमेंट व कोयला ढुलाई के किराये में कुछ संशोधन किया गया है. यह एक रचनात्मक बजट है जिसमें पुरानी परियोजनाओं को पूरा करना, माल वहन की क्षमता बढ़ा कर 1.5 बिलियन टन करना एवं यात्रियों की क्षमता 21 मिलियन से बढ़ा कर 31 मिलियन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. बजट में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को बेहतर करने के लिए संसाधन तलाश करने की बात कही गयी है. श्री राय के अनुसार यह बजट पारदर्शिता एवं कार्य पद्धति के उच्च मानक को स्थापित करने में बेहद मददगार साबित होगा.