कोयले की ढुलाई में वृद्धि को अनुचित बताया

कोलकाता. कोल कंज्यूमर्स एसोसिएशन ने रेल बजट में कोयले समेत अन्य 12 वस्तुओं पर 10 फीसदी वृद्धि को अनुचित बताया है. एसोसिएशन के महसचिव शुभश्री चौधरी ने बताया कि खास कर कोयले की ढुलाई में की गयी बढ़ोतरी का प्रभाव तमाम उद्योगों पर पडे़गा. उन्होंने बताया कोयला, सीमेंट और लौह अयस्क में क्रमश: 63, 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:04 PM

कोलकाता. कोल कंज्यूमर्स एसोसिएशन ने रेल बजट में कोयले समेत अन्य 12 वस्तुओं पर 10 फीसदी वृद्धि को अनुचित बताया है. एसोसिएशन के महसचिव शुभश्री चौधरी ने बताया कि खास कर कोयले की ढुलाई में की गयी बढ़ोतरी का प्रभाव तमाम उद्योगों पर पडे़गा. उन्होंने बताया कोयला, सीमेंट और लौह अयस्क में क्रमश: 63, 27 और 08 फीसदी माल ढुलाई में वृद्धि की गयी है. इसके अलावा व्यस्त सीजन सरचार्ज, कंजेशन सरचार्ज जैसे अन्य करों के माध्यम से इस पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है.

Next Article

Exit mobile version