दुष्कर्म पीडि़ता को पुनर्वास की मांग पर डीएम को ज्ञापन
हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना इलाके में दुष्कर्म की शिकार युवती को पुनर्वास देने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला भाजपा लीगल सेल की ओर से अध्यक्ष व एडवोकेट वरुण दे सरकार के नेतृत्व में डीएम शुभांजन दास को एक ज्ञापन सौंपा गया. पीडि़त युवती को अविलंब आर्थिक मदद देने की मांग की गयी. श्री […]
हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना इलाके में दुष्कर्म की शिकार युवती को पुनर्वास देने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला भाजपा लीगल सेल की ओर से अध्यक्ष व एडवोकेट वरुण दे सरकार के नेतृत्व में डीएम शुभांजन दास को एक ज्ञापन सौंपा गया. पीडि़त युवती को अविलंब आर्थिक मदद देने की मांग की गयी. श्री सरकार ने घटना की निंदा की. उन्होंने राज्य सरकार पर महिला प्रताड़ना व हिंसा के मामलों पर लगाम लगाने में असफल रहने का आरोप लगाया. उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को उत्तर दिनाजपुर की निवासी एक युवती से एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस को इस मामले में और एक आरोपी की तलाश है.