बजबज के पूर्व पार्षद का शव झाड़ग्राम से बरामद
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बजबज इलाके के पूर्व पार्षद का शव झाड़ग्राम स्थित मॉर्ग से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि पूर्व काउंसिलर राधेश्याम मंडल तृणमूल कांग्रेस के नेता थे. बीते वर्ष 24 नवंबर से वे अपने घर से लापता थे. इस संबंध में उनकी पत्नी वीथिका मंडल ने स्थानीय बजबज थाने […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बजबज इलाके के पूर्व पार्षद का शव झाड़ग्राम स्थित मॉर्ग से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि पूर्व काउंसिलर राधेश्याम मंडल तृणमूल कांग्रेस के नेता थे. बीते वर्ष 24 नवंबर से वे अपने घर से लापता थे. इस संबंध में उनकी पत्नी वीथिका मंडल ने स्थानीय बजबज थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. पत्नी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने समरेश चक्रवर्ती व मधु चक्रवर्ती नामक दो अभियुक्तों को गिरफतार किया था. बाद में दोनों की जमानत भी हो गयी थी. लेकिन बाद में फिर पुलिस द्वारा दबिश तेज करने पर उन्होंने अपना आरोप कबूल करते हुए शव के झाड़ग्राम में होने की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और शव को बरामद किया.