टैक्समैको और टीटागढ वैगन ने रेलमंत्री को धन्यवाद दिया
-रेल बजट में 16,800 नये कोच के निर्माण का ऑर्डर मिला कोलकाता. रेल बजट में 16,800 नये कोचों के निर्माण का ऑर्डर मिलने पर वैगन निर्माण से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीटागढ़ वैगन के चेयरमैन जेपी चौधरी ने बताया कि 30 हजार वैगन निर्माण की […]
-रेल बजट में 16,800 नये कोच के निर्माण का ऑर्डर मिला कोलकाता. रेल बजट में 16,800 नये कोचों के निर्माण का ऑर्डर मिलने पर वैगन निर्माण से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीटागढ़ वैगन के चेयरमैन जेपी चौधरी ने बताया कि 30 हजार वैगन निर्माण की क्षमता वाले इस संस्थान में पिछले दो वर्षों से निराशा का माहौल था, परंतु रेल बजट के बाद यहां उत्साह का माहौल है. इसी तरह की प्रतिक्रिया वैगन निर्माण से जुड़ी कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष रमेश माहेश्वरी ने भी व्यक्त किया है. रेल मंत्री को इस निर्णय के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया है.