सैकड़ों माकपा समर्थक भाजपा में शामिल
फोटो पेज पांच पर कोलकाता. गुरुवार को बड़ाबाजार के 43 और 44 नंबर वार्ड में बड़ी संख्या में माकपा समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कपिल जायसवाल, समाजसेवी फारूख रजा, कमलेश झा, जसवंत सिंह, विनोद राना, मो. शफीक, जावेद मो. गयासुद्दीन को भाजपा का झंडा […]
फोटो पेज पांच पर कोलकाता. गुरुवार को बड़ाबाजार के 43 और 44 नंबर वार्ड में बड़ी संख्या में माकपा समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कपिल जायसवाल, समाजसेवी फारूख रजा, कमलेश झा, जसवंत सिंह, विनोद राना, मो. शफीक, जावेद मो. गयासुद्दीन को भाजपा का झंडा देकर पार्टी की सदस्यता दिलायी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता रितेश तिवारी, प्रताप दा, पार्टी के कोलकाता जिला सभापति किशन झंवर के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. माकपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजेश राय ने बताया कि माकपा के उत्तर पश्चिम कोलकाता जोन के सदस्य कपिल जायसवाल और फारु ख रज़ा के शामिल होने से 43 व 44 नंबर वार्ड में माकपा को बड़ा झटका लगा है. इस दौरान 44 नंबर वार्ड के अलावा काफी संख्या में अल्पसंख्यक भी भाजपा में शामिल हुए. इतनी बड़ी संख्या में माकपा समर्थकों के भाजपा में शामिल होने से नगर निगम चुनाव पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा.