जयश्री श्याम सेवा संघ ने खाटूधाम में चढ़ाया चांदी का निशान

फोटो पेज 5 परकोलकाता/खाटूश्यामजी. कोलकाता की संस्था जयश्री श्याम सेवा संघ की ओर से फाल्गुन मेला के उपलक्ष्य में राजस्थान के खाटूधाम में बाबा श्याम को चांदी का निशान चढ़ाया गया. मंडल केे सचिव पवन धानुका ने बताया कि फाल्गुन मेला में शामिल होने आये सेवा संघ परिवार के लगभग 200 सदस्यों ने रींगस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 11:03 PM

फोटो पेज 5 परकोलकाता/खाटूश्यामजी. कोलकाता की संस्था जयश्री श्याम सेवा संघ की ओर से फाल्गुन मेला के उपलक्ष्य में राजस्थान के खाटूधाम में बाबा श्याम को चांदी का निशान चढ़ाया गया. मंडल केे सचिव पवन धानुका ने बताया कि फाल्गुन मेला में शामिल होने आये सेवा संघ परिवार के लगभग 200 सदस्यों ने रींगस से भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें सजी बाबा श्याम की झांकी के साथ नाचते-झूमते बाबा श्याम को रिझाते भक्तों ने 17 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा तय करके ज्योंहि खाटू श्यामजी में प्रवेश किये, इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के रचयिता श्रीचंद शर्मा के निर्देशानुसार एक ही निशान में सब भक्तों ने अपनी मनोकामना के साथ बाबा श्याम को यह निशान चढ़ाया. संस्था की ओर से एक चांदी का निशान भी बााबा श्याम को अर्पित किया गया. निशान शोभायात्रा से पूर्व सभी भक्तों ने विधिवत निशान की पूजा-अर्चना की. सर्वश्री कमल मानपुरिया, सुशील कसेरा, महेश भावसिंहका, निर्मल कानोडि़या, श्याम सुंदर सराफ, अनूप पोद्दार, संजय सराफ, गोपाल जैन सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version