नशीला पदार्थ खिला कर पत्नी को फांसी पर लटकाने का आरोप

कोलकाता. नशीला पदार्थ खिला कर पत्नी को फांसी पर लटकाने के आरोप में बिक्रम नायक को गिरफ्तार किया गया है. घटना ठाकुरपुकुर इलाके के बांकरा हाट रोड में बुधवार की है. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला का नाम रूमी नायक (27) है. वह बड़तल्ला इलाके के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 11:04 PM

कोलकाता. नशीला पदार्थ खिला कर पत्नी को फांसी पर लटकाने के आरोप में बिक्रम नायक को गिरफ्तार किया गया है. घटना ठाकुरपुकुर इलाके के बांकरा हाट रोड में बुधवार की है. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला का नाम रूमी नायक (27) है. वह बड़तल्ला इलाके के बांकड़ा हाट रोड की रहनेवाली थी. रूमी के पिता ने दामाद और बेटी की सास और ननद के खिलाफ नशीला पदार्थ खिला कर बेटी को फांसी पर लटका देने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि रूमी के कमरे से उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है : तुम्हें तुम्हारे अत्याचार से मैंने मुक्ति दे दी.