दो छिनताइबाज गिरफ्तार
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के छिनताई विभाग की टीम ने दो छिनताइबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्दुल कादेर और चोर मुन्ना बताये गये हंै. पुलिस ने बताया कि दोनों बेनियापुकुर व कसबा में अरित्र बुई (18) व कल्याण भट्टाचार्यजी (45) के मोबाइल छीन कर भाग निकले थे. गुप्त जानकारी के आधार पर […]
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के छिनताई विभाग की टीम ने दो छिनताइबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अब्दुल कादेर और चोर मुन्ना बताये गये हंै. पुलिस ने बताया कि दोनों बेनियापुकुर व कसबा में अरित्र बुई (18) व कल्याण भट्टाचार्यजी (45) के मोबाइल छीन कर भाग निकले थे. गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.