कोलकाता. पार्क सर्कस में देर रात हुए सड़क हादसे में पांच गाडि़यां आपस में टकरा गयीं, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चार से अधिक घायल हो गये. हादसे में पुलिस की गाड़ी समेत पांच गाडि़यां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटना पार्क सर्कस इलाके के सेवेन प्वॉइंट क्रॉसिंग में रात 10 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक लॉरी तेज गति से आ रही थी. इसी दौरान नियंत्रण खो जाने के कारण वह स्कॉरपियो कार से टकरा गयी. इससे कार में बैठा चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर क्षतिग्रस्त कार में बुरी तरह फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे गाड़ी से निकालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन निकालने में असमर्थ रहे. बाद में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आकर गाड़ी को काट कर उसे निकाला. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसकी हालत बहुत ही गंभीर बतायी जा रही है. इस घटना में पीछे से आ रही एक के बाद तीन गाडि़यां और एक पुलिस की कार समेत कुल पांच गाडि़यां क्षतिग्रस्त हुई है. हादसे के कारण तकरीबन तीन घंटे तक पार्क सर्कस क्रॉसिंग में यातायात व्यवस्था बाधित रही. स्थानीय थाने के अलावा दमकल और पुलिस की मदद से तीन घंटे के बाद हालात को सामान्य किया जा सका.
BREAKING NEWS
Advertisement
पार्क सर्कस : पांच गाडि़यां टकरायीं, एक गंभीर
कोलकाता. पार्क सर्कस में देर रात हुए सड़क हादसे में पांच गाडि़यां आपस में टकरा गयीं, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चार से अधिक घायल हो गये. हादसे में पुलिस की गाड़ी समेत पांच गाडि़यां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटना पार्क सर्कस इलाके के सेवेन प्वॉइंट क्रॉसिंग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement