मंदिर से लाख रुपये की चोरी
कोलकाता : हिंगलगंज थाना के मामूदपुर गांव के राधागोविंद मंदिर में गुरुवार रात अपराधियों एक दल गेट का ताला तोड़ कर चोरी की. चोरों ने प्रतिमा से सोना व चांदी के गहने और दान पेटी से 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. मंदिर के पुजारी तारणी चक्रवर्ती ने बताया कि वे राधा के […]
कोलकाता : हिंगलगंज थाना के मामूदपुर गांव के राधागोविंद मंदिर में गुरुवार रात अपराधियों एक दल गेट का ताला तोड़ कर चोरी की. चोरों ने प्रतिमा से सोना व चांदी के गहने और दान पेटी से 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. मंदिर के पुजारी तारणी चक्रवर्ती ने बताया कि वे राधा के गले से सोने का चैन और मुकुट, सोने की बांसुरी चुरा लिये. इसके बाद 10-12 भरी सोने का गहना और दान पेटी से 20 हजार नकद रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना की शिकायत हिंगलगंज थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.