राज्य बजट चुनावी बजट : कांग्रेस
कोलकाता. वित्त मंत्री अमित मित्रा द्वारा पेश किये गये बजट को कांग्रेस विधायक दल ने चुनावी बजट करार दिया. कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि वर्तमान सरकार का यह अंतिम बजट है, क्योंकि अगले साल विधानसभा का चुनाव है और अगले वर्ष सरकार बजट नहीं, वरन वोट ऑन एकाउंट होगा. उन्होंने […]
कोलकाता. वित्त मंत्री अमित मित्रा द्वारा पेश किये गये बजट को कांग्रेस विधायक दल ने चुनावी बजट करार दिया. कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि वर्तमान सरकार का यह अंतिम बजट है, क्योंकि अगले साल विधानसभा का चुनाव है और अगले वर्ष सरकार बजट नहीं, वरन वोट ऑन एकाउंट होगा. उन्होंने कहा कि इस बजट की कोई दिशा नहीं है और केवल लुभावनी योनजाओं की घोषणा की गयी है. बजट में केवल आंकड़ों का खेल है. निगम चुनाव को ध्यान में रख कर भी बजट बनायी गयी है. कांग्रेस विधायक डॉ मानस भुईंया ने कहा कि 2014-15 के बजट में राजस्व घाटा 10361.87 करोड़ रुपया था, 2015-16 के बजट में शून्य हो गया, जबकि बजट घाटा 14-15 में तीन करोड़ रुपये था, जो 2015-16 में बढ़ कर सात करोड़ रुपये हो गया. उन्होंने सवाल किया कि जब राजस्व घाटा शून्य है,तो फिर बजट घाटा सात करोड़ कैसे हो गया. उन्होंने कहा कि बजट में केंद्रीय अनुदान व करों में भागीदारी की बात नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को राजस्व उगाही पर जोर देना चाहिए. राजस्व उगाही कता का लक्ष्य 46000 करोड़ रुपये न होकर 70 हजार करोड़ रुपये होना चाहिए.