सीटीसी इंप्लाइज कॉपरेटिव सोसाइटी चुनाव: आइएनटीटीयूसी ने मारी बाजी

कोलकाता. महानगर में कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) इंप्लाइज कोऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव में आइएनटीटीयूसी समर्थित ट्राम मजदूर सभा ने बाजी मारी है. तमाम ट्राम डिपो में कुल 25 सीटों पर चुनाव हुए जिनमें करीब 19 सीटों पर ट्राम मजदूर सभा ने अपना कब्जा जमाया जबकि शेष छह सीटों पर सीटू व अन्य यूनियनों के प्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

कोलकाता. महानगर में कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) इंप्लाइज कोऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव में आइएनटीटीयूसी समर्थित ट्राम मजदूर सभा ने बाजी मारी है. तमाम ट्राम डिपो में कुल 25 सीटों पर चुनाव हुए जिनमें करीब 19 सीटों पर ट्राम मजदूर सभा ने अपना कब्जा जमाया जबकि शेष छह सीटों पर सीटू व अन्य यूनियनों के प्रतिनिधियों की जीत हुई. आइएनटीटीयूसी नेताओं का कहना है कि यह एक बड़ी जीत है.सूत्रों के अनुसार खिदिरपुर ट्राम डिपो की कुल दो सीटों पर आइएनटीटीयूसी समर्थित ट्राम मजदूर सभा का कब्जा रहा. पार्ट नंबर सात पर शिव शंकर नंदी ने करीब 171 वोट और उसी संगठन के हर्षित विश्वास ने लगभग 147 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की. सीटीसी मुख्यालय ट्राम डिपो की तीन, घास बागान की एक, नोनापुकुर ट्राम डिपो की चार, राजाबाजार ट्राम डिपो की तीन सीटों पर आइएनटीटीयूसी ने ही कब्जा जमाया. पार्क सर्कस, कालीघाट-टालीगंज व गरियाहाट ट्राम डिपो में अन्य दलों की जीत हुई है. आइएनटीटीयूसी समर्थित ट्राम मजदूर सभा के अध्यक्ष शोभनदेव चट्टोपाध्याय, संगठन के महासचिव देवाशीष दे, आला नेता संतोष मजूमदार समेत अन्य नेताओं ने महानगर स्थित ट्राम डिपो का दौरा किया. शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कहा कि करीब 30 वर्षों बाद सोसाइटी के चुनाव में इतना बड़ा परिवर्तन हुआ है. उन्होंने संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई दी. इधर खिदिरपुर ट्राम डिपो में भी तृणमूल नेता विश्वजीत लाला की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया.