डायमंड हार्बर मुख्य डाकघर कोर बैकिंग से जुडा
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के अन्यतम पर्यटन स्थलों में एक डायमंड हार्बर के मुख्य पोस्टऑफिस में ग्राहकों की सुविधा के लिए कोर बैंकिंग सेवा शुरू की गयी है. कोर बैंकिंग सेवा से यहां के 80 हजार ग्राहकों को लाभ मिलने की संभावना है. डायमंड हार्बर के मुख्य पोस्टमास्टर भूपाल मजूमदार ने बताया कि इस मुख्य […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के अन्यतम पर्यटन स्थलों में एक डायमंड हार्बर के मुख्य पोस्टऑफिस में ग्राहकों की सुविधा के लिए कोर बैंकिंग सेवा शुरू की गयी है. कोर बैंकिंग सेवा से यहां के 80 हजार ग्राहकों को लाभ मिलने की संभावना है. डायमंड हार्बर के मुख्य पोस्टमास्टर भूपाल मजूमदार ने बताया कि इस मुख्य पोस्टऑफिस के अंतर्गत डायमंड हार्बर एवं काकद्वीप महकमा के 18 डाक घर हैं, जिनमें कुल मिला कर 600 करोड़ रुपये मासिक का कारोबार होता है. सिर्फ डायमंड हार्बर में ही 300 करोड़ रुपये का मासिक कारोबार होता है. इस सुविधा के प्रारंभ होने से पूरे देश में किसी भी कोर बैंकिग पोस्टआफिस से लोग पैसा जमा और निकाल सकते हैं.