एसएससी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन( फो 4)

हावड़ा. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद पैनल में नाम आने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने के विरोध में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रैली में लड़कियां भी शामिल थीं. रैली बंकिम सेतु के नीचे से निकली व नवान्न का घेराव करने के लिए रवाना हुई, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:04 PM

हावड़ा. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद पैनल में नाम आने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने के विरोध में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. रैली में लड़कियां भी शामिल थीं. रैली बंकिम सेतु के नीचे से निकली व नवान्न का घेराव करने के लिए रवाना हुई, लेकिन रामकेष्टोपुर घाट पर पुलिस ने रैली को नवान्न जाने से रोक दिया. खुद हावड़ा के थाना प्रभारी तथागत पांडे वहां पहुंचे थे. रैली में शामिल सभी अभ्यर्थी वहीं सड़क पर बैठ गये. चार प्रतिनिधियों का एक दल नवान्न पहुंचा व संबंधित अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2012 में परीक्षा दी थी. सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद हम सभी का पैनल में नाम भी निकला, लेकिन हमारी नौकरी उनको दे दी गयी, जो परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए थे. उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार अभ्यर्थियों का पैनल में नाम आने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है. कई आंदोलन किये गये, लेकिन राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि हमारी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version