चिटफंड कंपनी के निदेशक के घर में तोड़फोड़
सौ करोड़ से अधिक राशि की चपत लगाने का आरोपकोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके के खासमल्लिक में एक चिटफंड कंपनी के निदेशक के घर पर आक्रोशित निवेशकों ने जमकर तोड़फोड़ की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वभूमि चिटफंड कंपनी के मालिक एवं एमडी सुकांत सरकार उर्फ चंदन दा के घर पर राज्य के विभिन्न […]
सौ करोड़ से अधिक राशि की चपत लगाने का आरोपकोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर इलाके के खासमल्लिक में एक चिटफंड कंपनी के निदेशक के घर पर आक्रोशित निवेशकों ने जमकर तोड़फोड़ की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वभूमि चिटफंड कंपनी के मालिक एवं एमडी सुकांत सरकार उर्फ चंदन दा के घर पर राज्य के विभिन्न इलाकों के अलावा बिहार व झारखंड से आये निवेशकों के समूह ने अपने रुपये नहीं लौटाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए उनके मकान में घुस कर क्षति पहुंचायी. बारूईपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ को रुपये दिलवाने का आश्वासन देकर नियंत्रित किया. आरोपी सुकांत सरकार फरार है. सूत्रों के अनुसार, इस कंपनी में 24 चौबीस परगना समेत हावड़ा, हुगली, बिहार तथा झारखंड से लाखों लोगों ने निवेश किया था. एक अनुमान के मुताबिक, कंपनी ने निवेशकों से सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की थी.