खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

कोलकाता. सारदा इंस्टीट्यूट और सरस्वती शिक्षा सदन द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन बेहला एयरपोर्ट के कल्चर मैदान में किया गया. सारदा इंस्टीट्यूट के प्रधानाध्यापक बीके पांडेय ने बताया कि सीबीएससी के पाठ्यक्रम में खेलकूद भी अनिवार्य है और इसी क्रम में हर वर्ष इसका आयोजन होता है. करीब 1500 छात्रों की संख्या वाले इस विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:04 PM

कोलकाता. सारदा इंस्टीट्यूट और सरस्वती शिक्षा सदन द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन बेहला एयरपोर्ट के कल्चर मैदान में किया गया. सारदा इंस्टीट्यूट के प्रधानाध्यापक बीके पांडेय ने बताया कि सीबीएससी के पाठ्यक्रम में खेलकूद भी अनिवार्य है और इसी क्रम में हर वर्ष इसका आयोजन होता है. करीब 1500 छात्रों की संख्या वाले इस विद्यालय में खेल-कूद को लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहता है. मुख्य अतिथि डॉ एके घोष ने बताया कि खेलकूद से सेहत के साथ-साथ मानसिक विकास पर असर पड़ता है. सरस्वती शिक्षा सदन की प्रधानाध्यापिका ने भी पढ़ाई के साथ खेलकूद पर ध्यान देने को कहा. इस दौरान क्रिकेटर प्रवीर दे, स्टार जलसा की बाल कलाकार सृष्टि के अलावा एके पांडेय, विजय बहादुर सिंह, कमल अधिकारी व अन्य मौजूद थे. बीके पांडेय ने आयोजन की सफलता के लिए शिक्षकों व छात्रों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version