पार्क सर्कस में हुई दुर्घटना में कार चालक की मौत
कोलकाता. गुरुवार की रात को पार्क सर्कस सेवेन प्वाइंट क्रासिंग में हुई पांच गाडि़यों के बीच आपस में टक्कर से कार के अंदर फंसे चालक की मौत हो गयी. मृतक कार चालक का नाम स्वपन मिश्रा (49) है. वह कालीघाट इलाके का रहने वाला था. गुरुवार को अपने मालिक को एयरपोर्ट से लेने के लिए […]
कोलकाता. गुरुवार की रात को पार्क सर्कस सेवेन प्वाइंट क्रासिंग में हुई पांच गाडि़यों के बीच आपस में टक्कर से कार के अंदर फंसे चालक की मौत हो गयी. मृतक कार चालक का नाम स्वपन मिश्रा (49) है. वह कालीघाट इलाके का रहने वाला था. गुरुवार को अपने मालिक को एयरपोर्ट से लेने के लिए कालीघाट से एयरपोर्ट जा रहा था. पार्क सर्कस इलाके में दो लॉरी के बीच उसकी कार फंसने के कारण कार चालक की मौत हो गयी. इस घटना में कोलकाता पुलिस के आरएफएस के तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए है. बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने लापरवाही की शिकायत दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.