उल्टाडांगा : तीन बदमाशों ने युवक को घेर कर छीना मोबाइल
कोलकाता. सड़क पर जा रहे एक युवक को घेर कर उसके पास से मोबाइल छीन कर तीन बदमाश भाग निकले. घटना उल्टाडांगा इलाके के शिव शंकर मल्लिक लेन में गुरुवार रात की है. शिकायतकर्ता का नाम कुणाल प्रमाणिक (25) है. पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि गुरुवार रात को वह इलाके से जा रहा […]
कोलकाता. सड़क पर जा रहे एक युवक को घेर कर उसके पास से मोबाइल छीन कर तीन बदमाश भाग निकले. घटना उल्टाडांगा इलाके के शिव शंकर मल्लिक लेन में गुरुवार रात की है. शिकायतकर्ता का नाम कुणाल प्रमाणिक (25) है. पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि गुरुवार रात को वह इलाके से जा रहा था. इसी समय तीन युवक उसके पास आये और उसके हाथ से कीमती मोबाइल छीन कर भाग निकले. शोर मचाने के बावजूद वे हाथ नहीं लगे. अंत में पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने उल्टाडांगा थाने आये. इधर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.