10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसुड़ीधाम में रंग-रंगीना फाल्गुन मेला

हावड़ा. पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की आस्था के पावन धाम श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का वर्ष भर से प्रतीक्षित रंग-रंगीला फाल्गुन मेला का शुभारंभ 1 मार्च की सुबह 7 बजे ज्योत प्रज्जवलन के साथ होगा, जो 2 मार्च तक जारी रहेगा. लगभग 41 घंटेव्यापी इस मेले की तैयारी जोरों पर है. मंदिर के प्रबंध […]

हावड़ा. पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की आस्था के पावन धाम श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का वर्ष भर से प्रतीक्षित रंग-रंगीला फाल्गुन मेला का शुभारंभ 1 मार्च की सुबह 7 बजे ज्योत प्रज्जवलन के साथ होगा, जो 2 मार्च तक जारी रहेगा. लगभग 41 घंटेव्यापी इस मेले की तैयारी जोरों पर है. मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि मेला में लाखों भक्तों के समागम को ध्यान में रखते हुए सभी पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. मंदिर के समक्ष सर्वाधुनिक सुविधा संपन्न श्याम आश्रम व लिफ्ट सेवा का उदघाटन समारोह के दौरान होगा. मेला के उपलक्ष्य में पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है. हावड़ा बस स्टैंड से घुसुड़ीधाम के मध्य जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. पूरे घुसुड़ी अंचल में आलोक सज्जा किया गया है. मेला के संयुक्त संयोजक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, किशन कासुका एवं वरुण अग्रवाल के मुताबिक मेला के अवसर पर 1 मार्च को दोपहर बाद भजनामृत वर्षा का कार्यक्रम होगा, जो रात 10 बजे तक चलेगा, जिसके बाद सैकड़ों भक्तों द्वारा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के माध्यम से रात्रि जागरण किया जायेगा. 2 मार्च की सुबह 6 बजे से बारस धोक, सवा मनी प्रसाद, छप्पन भोग आदि का प्रबंध है. दोपहर 2 बजे बाद से भजनों का कार्यक्रम एवं नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, जो मेला के समापन तक चलेगा. इसमें दूसरे प्रदेशों के भी कलाकार भाग लेंगे. दर्शनार्थियों को कतारबद्ध होकर सुगमतापूर्वक दर्शन करवाने के लिए सभी प्रबंध किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें