तृणमूल के दो गुटों में झड़प, थाने में लगाया ताला

कोलकाता : सव्रे पार्क इलाके में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट रविवार को आपस में उलझ पड़े. देखते ही देखते इलाके की झड़प सव्रेपार्क थाने के पास आ गयी. घटना के समय थाने में पर्याप्त फोर्स नहीं होने के कारण थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने थाने को अंदर से बंद कर मुख्य द्वार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 3:12 AM

कोलकाता : सव्रे पार्क इलाके में तृणमूल कांग्रेस के दो गुट रविवार को आपस में उलझ पड़े. देखते ही देखते इलाके की झड़प सव्रेपार्क थाने के पास गयी. घटना के समय थाने में पर्याप्त फोर्स नहीं होने के कारण थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने थाने को अंदर से बंद कर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.

इधर इसकी जानकारी थाने के प्रभारी को दी गयी. जिसके बाद आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स को मंगवा कर स्थिति को काबू में किया गया. पुलिस के मुताबिक कसबा इलाके में 104 नंबर वार्ड में इलाका दखल को लेकर तृणमूल के दो गुट कई दिनों से आपस में लड़ रहे थे.

लोगों का कहना है कि इलाके में तापस घोष और तारकेश्वर चक्रवर्ती नामक दो तृणमूल के अलग गुट है. इलाके में अवैध प्रमोटिंग और कुछ जगहों पर दखल की शिकायत लेकर तापस घोष रविवार दोपहर अपने कुछ समर्थकों के साथ ज्ञापन सौंपने सव्रे पार्क थाना जा रहे थे.

उनका आरोप है कि उसी समय तारकेश्वर मंडल के कुछ समर्थक वहां पहुंचे. उन लोगों ने उनके साथ जम कर मारपीट की. इस दौरान उनके दफ्तर और एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. जख्मी हालत में वे ज्ञापन सौंपने थाने पहुंचे तो वहां प्रभारी को नहीं पाकर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे.

डीसी (साउथ सबर्वन विभाग) सुजय चंद्रा ने बताया कि मामले पर दोनों गुट की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. दोषी लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version