पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस

आसनसोल: आसनसोल सिटी बस स्टैंड से रानीगंज जा रही मिनी बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर कालीपहाड़ी स्थित नूनी नदी पुल की रेलिंग तोड़ कर 60 फीट नीचे नदी में जा गिरी. कुछ समय तक रेलिंग में लटके रहने के कारण अधिसंख्य यात्री बस से निकलने में सफल रहे. नदी में गिरते समय बस खलासी अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 7:58 AM

आसनसोल: आसनसोल सिटी बस स्टैंड से रानीगंज जा रही मिनी बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर कालीपहाड़ी स्थित नूनी नदी पुल की रेलिंग तोड़ कर 60 फीट नीचे नदी में जा गिरी. कुछ समय तक रेलिंग में लटके रहने के कारण अधिसंख्य यात्री बस से निकलने में सफल रहे.

नदी में गिरते समय बस खलासी अशोक दे (45) तथा यात्री गंगा गोस्वामी (50) ही उसमें रह गयी. बस के गिरने से खलासी की मौत हो गयी, जबकि गंगा को गंभीर चोटें आयी. इसके कारण नेशनल हाइवे दो पर काफी समय तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. गंगा को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

कैसे हुई दुर्घटना

आसनसोल से रानीगंज जानेवाली मिनी बस तेज गति से जा रही थी. कालीपहाड़ी से आगे नुनी नदी पुल पर बस के आगे जा रहा वाहन सड़क खराब होने के कारण धीमा हो गया. बस चालक ने बस धीमी करने की कोशिश की. इसी क्रम में बस अनियंत्रित होकर दाहिने दिशा में मुड़ गयी. बस रेलिंग तोड़ते हुए पुल पर लटक गयी. चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. बस में सवार यात्री धीरे-धीरे बस से उतरने लगे. चार मिनट तक बस के झूलते रहने के कारण लभी यात्री उतर गये. लेकिन बस में एक यात्री गंगा गोस्वामी और खलासी अशोक रह गया. बस नदी में गिर कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. खलासी अशोक की मौत हो गयी, जबकि गंगा को पैर व सीने पर गंभीर चोट लगी.

पेट्रोलिंग पुलिस वैन तत्काल पहुंची और बस से घायल गंगा को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया. बस से सकुशल बचे यात्री भगवान को धन्यवाद देते हुए निकल गये. दुर्घटना के बाद अप व डाउन लेन में वाहनों की भीड़ लग गयी. सैक ड़ों लोग जमा हो गये थे. मृतकों की संख्या को लेकर अटकलें लगायी जा रही थी. इसके कारण वाहनों का परिचालन बाधित हुआ. पुलिसकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से लोगों को हटाया और यातायात सामान्य किया.

Next Article

Exit mobile version