बंदूक के बल पर रेलवे स्टेशन से दंपती अगवा, महिला से गैंग रेप
हावड़ा: बंदूक के बल पर मौरीग्राम रेलवे स्टेशन से दंपती को अगवा करने के बाद स्टेशन से सटे सूनसान इलाके में महिला से गैंग रेप किया गया. घटना गुरुवार देर रात की है. इस मामले में शालीमार जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम तारा बाग है. दो अन्य आरोपी […]
हावड़ा: बंदूक के बल पर मौरीग्राम रेलवे स्टेशन से दंपती को अगवा करने के बाद स्टेशन से सटे सूनसान इलाके में महिला से गैंग रेप किया गया. घटना गुरुवार देर रात की है. इस मामले में शालीमार जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम तारा बाग है. दो अन्य आरोपी फरार हैं. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट हावड़ा जिला अस्पताल में कराया गया है. दंपती पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग का रहनेवाला है.
गुरुवार रात अंतिम लोकल ट्रेन छूट जाने के कारण पति-पत्नी स्टेशन पर बैठे थे. आरपीएफ व जीआरपी का कोई जवान वहां मौजूद नहीं था. स्टेशन पर पूछताछ करने के बाद बंदूक के बल पर बंधक बना कर दंपती को पास में ही सुनसान जगह पर ले जाकर महिला के साथ गैंग रेप किया गया.
कैसे घटी घटना
दंपती को ट्रेन से हावड़ा रेलवे स्टेशन जाना था. रात पौने बारह बजे दंपती मौरीग्राम स्टेशन पहुंचा, लेकिन तब तक हावड़ा जाने के लिए अंतिम लोकल ट्रेन वहां से रवाना हो चुकी थी. ट्रेन छूट जाने पर दंपती ने स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पूरी रात गुजारने का फैसला किया. रात 12.30 बजे तीन युवक वहां पहुंचे व उनसे टिकट मांगा. पति ने कहा कि ट्रेन छूट गयी है. सुबह की ट्रेन से जाना है, इसलिए टिकट सुबह लेंगे. तीन युवकों में से एक युवक ने कहा कि चलो सर बुला रहे हैं. दंपती ने जाने से इनकार कर दिया. इनकार करने पर युवकों ने पति को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिये.
दंपती को बनाया बंधक
थप्पड़ जड़ने के बाद एक युवक ने बंदूक तान दी. दंपती को बंधक बना कर तीनों युवक उन्हें एक नंबर प्लेटफॉर्म के सामने की ओर (हावड़ा इंड) ले गये. एक नंबर प्लेटफॉर्म की दायी ओर एक जलाशय के पीछे झाड़ी में गैंग रेप किया. पति ने बताया कि एक युवक ने मुझ पर बंदूक तान रखी, जबकि बाकी दो ने गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों भाग निकले. अचेत हालत में पड़ी पत्नी को उठा कर स्टेशन लाया. घटना की जानकारी अन्य यात्रियों को दी. मौके पर आरपीएफ पहुंची व शालीमार जीआरपी को सूचित किया. पीड़िता का पति आलमपुर स्थित एक ढाबा में कार्यरत है.
कहां है मौरीग्राम स्टेशन
दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर रेल सेक्शन अंतर्गत मौरीग्राम रेलवे स्टेशन है. स्टेशन काफी छोटा है. यहां सिर्फ दो प्लेटफॉर्म हैं. कुछ लोकल ट्रेनों को छोड़ अधिकतर लोकल ट्रेनों का यहां पड़ाव है, लेकिन मेल व एक्सप्रेस गाड़ियां यहां नहीं रुकती हैं. स्टेशन के चारों तरफ सुनसान इलाका है.
गुरुवार रात मौरीग्राम रेलवे स्टेशन से दो-तीन सौ मीटर दूर एक आम बागान में गैंग रेप की घटना घटी है. पीड़िता ने शालीमार जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.
जय विश्वास, रेल पुलिस अधीक्षक, खड़गपुर
घटना दुखद है. अंतिम लोकल ट्रेन छूटने के कारण दंपती वहां बैठा था. एक आरोपी गिरफ्तार है. अन्य को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संजय घोष, मुख्य जन संपर्क अधिकारी, दपूरे
