बारिश से महानगर की सड़कें बदहाल

कोलकाता : लगातार बारिश से जहां कोलकातावासियों का कामकाज प्रभावित हुआ है, वहीं सड़कों का हाल बदहाल हो गया है. गली–मोहल्ला की सड़क हो या फिर शहर का व्यस्त राजमार्ग, लगभग सभी की हालत खस्ता है. ईएम बाइपास, रासबिहारी कनेक्टर एवं रासबिहारी एप्रोच रोड की हालत तो इतनी खस्ता है और सड़क पर इतने गड्ढे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 3:14 AM

कोलकाता : लगातार बारिश से जहां कोलकातावासियों का कामकाज प्रभावित हुआ है, वहीं सड़कों का हाल बदहाल हो गया है. गलीमोहल्ला की सड़क हो या फिर शहर का व्यस्त राजमार्ग, लगभग सभी की हालत खस्ता है.

ईएम बाइपास, रासबिहारी कनेक्टर एवं रासबिहारी एप्रोच रोड की हालत तो इतनी खस्ता है और सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि उन पर गाड़ी चलाना तो दूर, पैदल चलने में भी भय लगता है. रासबिहारी कनेक्टर की देखभाल की जिम्मेदारी केएमडीए के हाथों में है, जबकि इसके एप्रोच रोड को हाल में केएमडीए से कोलकाता नगर निगम ने अपने हाथों में लिया है.

दोनों ही संस्थाएं सड़कों की देखभाल करने में सफल दिखायी नहीं दे रही हैं. कैनल वेस्ट रोड, कैनल साउथ रोड, डीसी डे रोड, राधानाथ चौधरी रोड, गोविंद खटिक रोड, सीआइटी रोड, तिलजला रोड इत्यादि सभी सड़कों की हालत खस्ता दिखायी दे रही है. सड़कों से पत्थर अलग हो रहे हैं और उनके स्थान पर गड्ढे बनते जा रहे हैं. जिनसे पैदल चलने वाले लोगों से ले कर गाड़ी चालक तक सभी परेशान हैं.

कई स्थानों तो गड्ढों में इतना पानी भरा हुआ है कि पता ही नहीं चलता है. ऐसे में अक्सर साइकिल बाइक सवार हादसे का शिकार होते रहते हैं. इस संबंध में निगम के रोड विभाग के एक आला अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सड़कों की मरम्मत करना संभव नहीं है.

जब तक बारिश का मौसम पूरी तरह थम नहीं जाता है, तब तक खराब पड़ी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया जायेगा. अर्थात बरसात का मौसम खत्म होने तक शहर वासियों को इन टूटेफुटे सड़कों की परेशानी ङोलनी होगी.

t-family:"4C Gandhi";mso-bidi-language: HI;mso-no-proof:no’>अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version