तृणमूल ने की आम बजट की निंदा
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये आम बजट की निंदा की गयी है. संसद में सांसद सौगत राय व डेरेक ओ ब्रायन ने तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया से संवाददाताओं को अवगत कराया. उनका कहना था कि यह बजट न तो गरीब जनता का और न ही मध्यमवर्गीय […]
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किये गये आम बजट की निंदा की गयी है. संसद में सांसद सौगत राय व डेरेक ओ ब्रायन ने तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया से संवाददाताओं को अवगत कराया. उनका कहना था कि यह बजट न तो गरीब जनता का और न ही मध्यमवर्गीय जनता का है. राज्यों को और अधिक देने की बात कही जा रही है. यह गलत है. सकल देय राज्यों को गत वर्ष 61.88 फीसदी था जिसे घटा कर 62 फीसदी किया गया है. आधारभूत ढांचे को दुरुस्त करने और सामाजिक विकास की बात कही जा रही है. वादे बड़े हैं लेकिन एक्शन प्लान कहां है? सर्विस टैक्स बढ़ाने से मध्यमवर्गीय लोगों को समस्या होगी. जरूरी सामान की कीमतों में इजाफा होगा.