न्यूज इन नंबर्स : बच्चों की हत्या के मामलों में बढ़ोतरी
प्रति वर्ष बच्चों पर होनेवाले करीब हजारों आपराधिक मामले दर्ज किये जाते हैं. इन मामलों में हत्या भी है. एनसीआरबी के आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो प्रति वर्ष बच्चों की हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. देश में मुख्य रूप से सात-आठ राज्यों में बच्चों की हत्या केमामले ज्यादा होते हैं. इन राज्यों […]
प्रति वर्ष बच्चों पर होनेवाले करीब हजारों आपराधिक मामले दर्ज किये जाते हैं. इन मामलों में हत्या भी है. एनसीआरबी के आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो प्रति वर्ष बच्चों की हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. देश में मुख्य रूप से सात-आठ राज्यों में बच्चों की हत्या केमामले ज्यादा होते हैं. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु शामिल हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009 से 2013 तक यानी पांच वर्षों में देश में बच्चों की हत्या के करीब 7,601 मामले दर्ज किये गये. इस अंतराल में बंगाल में बच्चों की हत्या के मामलों की संख्या लगभग 195 रही, जबकि इस अवधि में उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 1,922 मामले दर्ज किये गये.देश में बच्चों की हत्या के मामले :वर्ष संख्या20131,65720121,59720111,45120101,40820091,488बंगाल में बच्चों की हत्या के मामले :वर्ष संख्या201368201245201146201016200920उत्तर प्रदेश में बच्चों की हत्या के मामले :वर्ष संख्या20134822012449201131320103152009363