मुकुल राय की खबर में जोड़

तृणमूल की कार्यकारी कमेटी में चेयरपर्सन ममता बनर्जी हैं. राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी, राष्ट्रीय सचिव काकोली घोष दस्तिदार, डेरेक ओ ब्रायन, फिरहाद हकीम, शुभेंदू अधिकारी होंगे. दिनेश त्रिवेदी व सुलतान अहमद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. कोषाध्यक्ष तमनाश घोष होंगे. कार्यकारी कमेटी के सदस्यों में ममता बनर्जी, शुभेंदू अधिकारी, तमनाश घोष, सुलतान अहमद, काकोली घोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 7:03 PM

तृणमूल की कार्यकारी कमेटी में चेयरपर्सन ममता बनर्जी हैं. राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी, राष्ट्रीय सचिव काकोली घोष दस्तिदार, डेरेक ओ ब्रायन, फिरहाद हकीम, शुभेंदू अधिकारी होंगे. दिनेश त्रिवेदी व सुलतान अहमद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. कोषाध्यक्ष तमनाश घोष होंगे. कार्यकारी कमेटी के सदस्यों में ममता बनर्जी, शुभेंदू अधिकारी, तमनाश घोष, सुलतान अहमद, काकोली घोष दस्तिदार, सुब्रत बक्शी, फिरहाद हकीम, सुदीप बंद्योपाध्याय, जावेद अहमद खान, कल्याण बनर्जी, निर्मल माझी, अमित मित्रा, अरूप विश्वास, सुब्रत मुखर्जी, पुर्णेंदू बोस, रत्ना दे नाग, पार्थ चटर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, शोभन चटर्जी, सौगत राय, शोभनदेव चटर्जी, दिनेश त्रिवेदी और गौतम देव हैं.

Next Article

Exit mobile version