बजट पूंजीपतियों के पक्ष में : एसयूसीआइ

कोलकाता. एसयूसीआइ के महासचिव प्रभाष घोष ने आम बजट को जनविरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि पेश किया गया बजट पूंजीपतियों और धनी वर्ग के लिए है. पूरे देश में महंगाई एक अहम समस्या है लेकिन इस समस्या से निबटने के लिए केंद्र सरकार का रवैया संतोषजनक नहीं है, यह बजट से साबित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 8:03 PM

कोलकाता. एसयूसीआइ के महासचिव प्रभाष घोष ने आम बजट को जनविरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि पेश किया गया बजट पूंजीपतियों और धनी वर्ग के लिए है. पूरे देश में महंगाई एक अहम समस्या है लेकिन इस समस्या से निबटने के लिए केंद्र सरकार का रवैया संतोषजनक नहीं है, यह बजट से साबित हो गया है. बजट में रोजगार मुहैया कराना, बंद कल-कारखानों व संस्थानों को खोलने समेत कई ऐसे अहम मसलों की अनदेखी की गयी जो गरीब, निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी अहम है. उत्पाद शुल्क और सेवा कर में वृद्धि का बोझ आम लोगों पर पड़ेगा. एसयूसीआइ ने बजट को निराशाजनक बताया है.

Next Article

Exit mobile version