तीन लाख रुपये बैंक से निकाल लिये

धोखाधड़ी. गैर मौजूदगी में बैंक से आवेदन करके मंगवा लिया था चेकबुक-दो बैंक कर्मी समेच चार गिरफ्तार कोलकाता. ग्राहक की गैरमौजूदगी में उसके बैंक खाते से तीन लाख से अधिक रुपये निकाल लेने का मामला सामने आया है. 50 वर्षीय कैलाश राय ने अपने अकाउंट से 3,02,700 रुपये निकाल लेने की शिकायत दर्ज करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

धोखाधड़ी. गैर मौजूदगी में बैंक से आवेदन करके मंगवा लिया था चेकबुक-दो बैंक कर्मी समेच चार गिरफ्तार कोलकाता. ग्राहक की गैरमौजूदगी में उसके बैंक खाते से तीन लाख से अधिक रुपये निकाल लेने का मामला सामने आया है. 50 वर्षीय कैलाश राय ने अपने अकाउंट से 3,02,700 रुपये निकाल लेने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका धर्मतल्ला स्थित यूको बैंक की शाखा में सेविंग अकाउंट है, जहां से आरोपियों ने उनकी गैरमौजूदगी में आवेदन करके चेक बुक मंगवा लिया. इसके बाद उन लोगों चेक काट करके उससे तीन लाख दो हजार सात सौ रुपये निकाल लिये. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूत्रों के सहारे रायदीघी निवासी सुध्रिति भुईंया (35) और चंदन कुमार पटवा (30) को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अदालत में पेश करने पर सात मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. उनसे पूछताछ के बाद धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप में बैंक के स्वीपर अनिल कुमार वाल्मीकि (32) और क्लर्क सुधीन कुमार सरकार को गिरफ्तार किया गया. उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. आरोप है कि सभी ने मिल कर कैलाश राय के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया, जब कैलाश अपनी बेटी की शादी को लेकर व्यस्त थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version