कोल इंडिया ने पूर्वी गलियारा रेल परियोजना को मंजूरी दी

कोलकाता. कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने पूर्वी गलियारा रेल परियोजना को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है. इस परियोजना मंे 2500 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. इस गलियारे से छत्तीसगढ़ से कोयले और अन्य माल की ढुलाई के अलावा यात्रियांे के आवागमन मंे भी सुविधा होगी. कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 7:03 PM

कोलकाता. कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने पूर्वी गलियारा रेल परियोजना को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है. इस परियोजना मंे 2500 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. इस गलियारे से छत्तीसगढ़ से कोयले और अन्य माल की ढुलाई के अलावा यात्रियांे के आवागमन मंे भी सुविधा होगी. कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड की पिछली बैठक मंे छत्तीसगढ़ मंे पूर्वी गलियारा रेलवे परियोजना को मंजूरी दी गयी. करीब 180 किलोमीटर का पूर्वी गलियारा खरसिया-चहल-घरघोड़ा-कोरिछप्पर-धरमजयगढ़-कोरबा के रास्ते से गुजरेगा और यह गारे-पेल्मा ब्लॉक की खानांे को जोड़ेगा. इस परियोजना का विकास विशेष कंपनी छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल लिमिटेड और साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स द्वारा किया जायेगा, जिसकी परियोजना मंे 64 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. परियोजना मंे भारतीय रेल प्रवर्तित इरकॉन की 26 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

Next Article

Exit mobile version