तृणमूल नेता पर बम फेंकने का आरोप
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के तृणमूल युवा अध्यक्ष अनीसुर रहमान पर पांसकुड़ा में बम फेंकने का आरोप है. शनिवार रात पांसकुड़ा के प्रतापपुर बाजार इलाके में यह वारदात हुई. प्राप्त सूचना के मुताबिक, इलाके की एक चाय दुकान पर अनीसुर रहमान अपने स्थानीय कुछ कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ शनिवार रात बैठे थे. रात लगभग 10.30 […]
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के तृणमूल युवा अध्यक्ष अनीसुर रहमान पर पांसकुड़ा में बम फेंकने का आरोप है. शनिवार रात पांसकुड़ा के प्रतापपुर बाजार इलाके में यह वारदात हुई. प्राप्त सूचना के मुताबिक, इलाके की एक चाय दुकान पर अनीसुर रहमान अपने स्थानीय कुछ कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ शनिवार रात बैठे थे. रात लगभग 10.30 बजे दो बाइकों पर सवार होकर चार लोगों ने यह हमला किया. आरोप है कि अनीसुर को लक्ष्य कर बम फेंके गये. इलाके के लोगों द्वारा पीछा करने पर वे भाग निकले. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस में शिकायत करने पर पांसकुड़ा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है. अनीसुर रहमान के मुताबिक, बदमाशों ने चेहरे पर काले कपड़े बांध रखे थे. उनकी हत्या की कोशिश की गयी. पांसकुड़ा थाना के प्रभारी विश्वजीत हालदार ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौके पर पुलिस भेजी गयी. मामले की जांच की जा रही है.