कोलकाता. महानगर के कुछ हिस्सों में डायरिया तेजी से फैल रहा है. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 110 और वार्ड नंबर 101 में डायरिया के कई रोगी पाये गये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि डायरिया कोलकाता नगर निगम के धापा वाटर प्लांट से सप्लाई किये जा रहे पानी के सेवन से हो रहा है. सूत्रों के अनुसार निगम प्रशासन ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि धापा वाटर प्लांट (जयहिंद वाटर वर्क्स) से पानी सप्लाई करने के लिए जो पाइप लाइन बिछायी गयी है, वह काफी दिनो सें यूं ही पड़ी थी. उस पाइप लाइन की ही गड़बड़ी के कारण प्रदूषित जल लोगों तक पहुंच रहा है और उसके सेवन से लोग डायरिया का शिकार हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस जानकारी को सामने आये, एक सप्ताह से अधिक हो चुका है. इसके बावजूद निगम ने डायरिया की रोकथाम के लिए कुछ भी नहीं किया, जिसके कारण अब 101 नंबर वार्ड में काफी लोग डायरिया से बीमार हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि हाल ही में शुरू हुए धापा प्लांट के बारे में पूरे इलाके में बैनर लगाया गया है, पर उसकी पाइप लाइन से जो प्रदूषित पानी आ रहा है, उसके बारे में लोगों को अवगत क्यों नहीं कराया गया. निगम ने लोगों की शिकायतों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है.
Advertisement
महानगर में फैल रहा डायरिया का प्रकोप
कोलकाता. महानगर के कुछ हिस्सों में डायरिया तेजी से फैल रहा है. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 110 और वार्ड नंबर 101 में डायरिया के कई रोगी पाये गये हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि डायरिया कोलकाता नगर निगम के धापा वाटर प्लांट से सप्लाई किये जा रहे पानी के सेवन से हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement