ग्राम स्तर पर भाकपा (माले) की सभा व प्रचार
कोलकाता. आल इंडिया पीपुल्स फोरम के गठन को लेकर ग्राम स्तर पर भाकपा (माले) की ओर से राज्यभर में प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है. माले के आला नेता कार्तिक पाल का कहना है कि आगामी 16 मार्च को फोरम का गठन होगा. इसके पहले नयी दिल्ली में ही सम्मेलन किया जायेगा. फोरम गठन […]
कोलकाता. आल इंडिया पीपुल्स फोरम के गठन को लेकर ग्राम स्तर पर भाकपा (माले) की ओर से राज्यभर में प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है. माले के आला नेता कार्तिक पाल का कहना है कि आगामी 16 मार्च को फोरम का गठन होगा. इसके पहले नयी दिल्ली में ही सम्मेलन किया जायेगा. फोरम गठन का मूल कारण किसान वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा कर पाना है. सभा व प्रचार के माध्यम से केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक को रद्द करने समेत अन्य दो मुद्दों की मांग की जा रही है. इस दौरान किसान व आम लोगों का हस्ताक्षर भी संग्रह किया जा रहा है. संग्रह किये हस्ताक्षर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को सौंपे जाने की बात है.