उत्तर हावड़ा में होली प्रीति उत्सव का आयोजन (फो पेज चार)
– भाजयुमो नेता सहित भाजपा के कई समर्थक तृणमूल में शामिल हावड़ा : बाली तृणमूल कांग्रेस मंडल के वार्ड 26 के तत्वावधान में मंडल के अध्यक्ष तफजील अहमद व प्रदेश तृणमूल छात्र परिषद के सचिव कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में होली प्रीति मिलन उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव का उदघाटन कृषि विपणन मंत्री अरूप […]
– भाजयुमो नेता सहित भाजपा के कई समर्थक तृणमूल में शामिल हावड़ा : बाली तृणमूल कांग्रेस मंडल के वार्ड 26 के तत्वावधान में मंडल के अध्यक्ष तफजील अहमद व प्रदेश तृणमूल छात्र परिषद के सचिव कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में होली प्रीति मिलन उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव का उदघाटन कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर बाली मंडल के 24 नंबर वार्ड के भाजयुमो नेता प्रभाकर मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाई तृणमूल में शामिल हुए. मंत्री श्री राय ने सभी को पार्टी का झंडा सौंप उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका प्रतिभा सिंह व अजीत आनंद ने होली के रंग-बिरंगी गीतों से पूरे कार्यक्रम को होली के रंग में सराबोर कर दिया. मौके पर क्रिकेटर लक्ष्मी रत्न शुक्ला, हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी, दो नंबर बोरो की चेयरमैन मनजीत रफैल ,भास्कर भट्टाचार्य, बलराम भट्टाचार्य, प्राण कृष्ण मजूमदार, वासिफ अख्तर व अन्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज सिंह, मनोज कुमार, आनंद सिंह, विक्रम सिंह,प्रभाकर चौबे, कैलाश सिंह व अन्य का सक्रिय भूमिका रहा.