तृणमूल सरकार पर गलत प्रचार का आरोप
कोलकाता. केंद्र द्वारा दिये ऋण को लेकर तृणमूल सरकार द्वारा पूर्ववर्ती वाम मोरचा सरकार पर गलत प्रचार किये जाने का आरोप माकपा नेताओं की ओर से लगाया गया है. माकपा नेता गौरांग चटर्जी का आरोप है कि पूर्ववर्ती वाममोरचा सरकार के सत्ता में रहने के दौरान राज्य पर केंद्र द्वारा दिये जाने वाले ऋण का […]
कोलकाता. केंद्र द्वारा दिये ऋण को लेकर तृणमूल सरकार द्वारा पूर्ववर्ती वाम मोरचा सरकार पर गलत प्रचार किये जाने का आरोप माकपा नेताओं की ओर से लगाया गया है. माकपा नेता गौरांग चटर्जी का आरोप है कि पूर्ववर्ती वाममोरचा सरकार के सत्ता में रहने के दौरान राज्य पर केंद्र द्वारा दिये जाने वाले ऋण का जितना परिमाण था तृणमूल सरकार के सत्ता में रहने के दौरान यह परिमाण बढ़ कर करीब दोगुना हो गया है. वाममोरचा सरकार ने ऋण विद्युत केंद्रों की स्थापना व उद्योग धंधों के विकास को लेकर लिए. लेकिन तृणमूल सरकार ने ऋण कौन से काम के लिए? पूर्ववर्ती वाममोरचा सरकार के विकासमूलक कार्यों का फायदा अभी मिल रहा है.