बेलूड़ में रक्तदान शिविर (फो पेज चार)
हावड़ा. बेलूड़ बाजार व्यवसायी वेलफेयर समिति की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया. बेलूड़मठ के धर्मेशनंद महाराज ने शिविर का उदघाटन किया. लगभग 150 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने नृत्य पेश किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष सर्वानंद घोष, आलोक हल्दार, आलोक दास, […]
हावड़ा. बेलूड़ बाजार व्यवसायी वेलफेयर समिति की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया. बेलूड़मठ के धर्मेशनंद महाराज ने शिविर का उदघाटन किया. लगभग 150 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने नृत्य पेश किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष सर्वानंद घोष, आलोक हल्दार, आलोक दास, अंचितो साहा, सुभाष मंडल, विप्लव घोष व ध्रुव अग्रहरि की सक्रिय भूमिका रही.