जगकल्याण का होली स्नेह मिलन 16 को हरिद्वार में

कोलकाता. जगकल्याण परिवार का परंपरागत होली स्नेह मिलन इस वर्ष 16 मार्च को हरिद्वार में आयोजित होगा.कनखल स्थित श्री हरिगिनी संन्यास आश्रम में भव्य दरबार सजाया जायेगा. भव्य दरबार, आकर्षक श्रृंगार तथा नृत्य नाटिकाओं के आयोजन के साथ देश के विभिन्न हिस्सों के गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां रखेंगे. समारोह में कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 10:03 PM

कोलकाता. जगकल्याण परिवार का परंपरागत होली स्नेह मिलन इस वर्ष 16 मार्च को हरिद्वार में आयोजित होगा.कनखल स्थित श्री हरिगिनी संन्यास आश्रम में भव्य दरबार सजाया जायेगा. भव्य दरबार, आकर्षक श्रृंगार तथा नृत्य नाटिकाओं के आयोजन के साथ देश के विभिन्न हिस्सों के गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां रखेंगे. समारोह में कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, देवघर , मुंबई, दिल्ली, ओडि़शा, इलाहाबाद, जयपुर समेत देश के विभिन्न संस्थाओं के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे.किशन शर्मा, काली प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार जोशी, सुरेश कुमार स्वाईका, अतुल मिश्रा, पवन नाथानी इस स्नेह मिलन समारोह के संयोजक है. सत्यनारायण सरावगी समारोह अध्यक्ष होंगे. हरिद्वार नगर निगम के मेयर मनोज गर्ग उदघाटन कर्ता व भगवान सुपाकर व शंभुनाथ खुंटिया दीप प्रजवलित कर्ता तथा अरुण गर्ग व श्रीमती सुमन गर्ग ज्योत प्रजवलित होंगे. वंृदावन होली संयोजक अनूप -रमा अग्रवाल होंगे.

Next Article

Exit mobile version