हुगली. आलू के खेत में भतीजे ने कुदाल से वार कर अपने चाचा की हत्या कर दी. यह घटना जंगीपाडा क्षेत्र के अयोध्या गांव की है. पुलिस ने आरोपी भतीजे गौतम नायक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम निर्मल नायक (45) बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, गौतम खेत में काम कर रहा था. उसी समय शराब पीकर उसका चाचा निर्मल आ गया. वह भी खेत में काम करने की जिद करने लगा. खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों को भी वह काम नहीं करने दे रहा था. इसी को लेकर चाचा- भतीजे में झड़प हो गयी. गुस्से में भतीजे ने चाचा पर कुदाल चला दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.ठग गिरफ्तारहुगली. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने के आरोप में पुलिस ने विश्वनाथ सिंह राय को गिरफ्तार किया है. उस पर सिंगूर के बेड़ाबेड़ी गांव के तपन हांबी और कुशध्वज मैत्र से ठगी करने का आरोप है. दोनों की शिकायत पर रिटायर रेलकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.हास्य कवि सम्मलेनहुगली. पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से होली मिलन समारोह एव हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रिसड़ा रवींद्र भवन में किया गया. मध्यप्रदेश के नरिसिंहपुर से आयीं रशिम किरण, छतरपुर से आये अभिराम पाठक, महोबा से पियूष नगाइच तथा हेमंत पाडेय ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया .कार्यक्र म का संचालन जय कुमार रु सवा ने किया. कार्यक्र म में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप जीवराजका, सचिव प्रमोद जैन, महामंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, पवन जैन, श्याम अग्रवाल, प्रमोद जोशी और महावीर पसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भतीजे ने खेत में की चाचा की हत्या
हुगली. आलू के खेत में भतीजे ने कुदाल से वार कर अपने चाचा की हत्या कर दी. यह घटना जंगीपाडा क्षेत्र के अयोध्या गांव की है. पुलिस ने आरोपी भतीजे गौतम नायक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम निर्मल नायक (45) बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, गौतम खेत में काम कर रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement