बिक्रम विद्यालय में स्वामी सहजानंद सरस्वती का 127 वां जयंती मना

हावड़ा : सलकिया बिक्रम विद्यालय में हावड़ा ब्रह्मर्षि विचार मंच द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की 127 वीं जयंती के मौके पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधान अतिथि व वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और आलोचक राजकिशोर ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. राजकिशोर ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 10:03 PM

हावड़ा : सलकिया बिक्रम विद्यालय में हावड़ा ब्रह्मर्षि विचार मंच द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की 127 वीं जयंती के मौके पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधान अतिथि व वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और आलोचक राजकिशोर ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. राजकिशोर ने कहा कि स्वामी सहजानंद एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे,जो पूरे जीवन काल में किसानों की हक की लड़ाई के लिए लड़ते रहे. इस मौके पर महेश जायसवाल, शैलेश राय, डॉक्टर ऋषिकेश राय, प्रो. शिवनाथ पांडेय, रामधनी पांडेय, अवधेश प्रसाद सिंह, राजनारायण शर्मा, बृज बिहारी राय ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम निवास राय ने की. संचालक डॉक्टर हरिशंकर राय ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि राय, अरविंद चौधरी, एसएन राय, जयप्रकाश पांडेय, अवधेश पांडेय, रवि भूषण पांडेय व अन्य की सक्रिय भूमिका रहा.

Next Article

Exit mobile version