गीतांजलि एक्सप्रेस में बदमाशों ने पांच यात्रियों को लूटा
जमशेदपुर. हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में पांच मुसाफिरों से रविवार को उनकी नकदी, मोबाइल और अन्य सामान यहां के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लूट लिया गया. यह जानकारी सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दी है. जीआरपी ने कहा कि पांच यात्री बेहोश मिले जिसके बाद उन्हें एसइ रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया […]
जमशेदपुर. हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में पांच मुसाफिरों से रविवार को उनकी नकदी, मोबाइल और अन्य सामान यहां के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लूट लिया गया. यह जानकारी सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दी है. जीआरपी ने कहा कि पांच यात्री बेहोश मिले जिसके बाद उन्हें एसइ रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें जीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया.उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद चार मुसाफिरों को छुट्टी दे दी गयी, जबकि एक अभी अस्पताल में भरती है. एक पीडि़त यात्री ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में दो युवकों ने उनसे दोस्ती की और नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंग उन्हें पिलायी. यात्री ने बताया कि कोल्ड ड्रिंग पीते ही वे बेहोश हो गये और आरोपियों ने उनकी नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिये.