मालदा में नवजात बच्ची की मौत, गलत चिकित्सा का आरोप, मामला दर्ज
मालदा: गलत चिकित्सा के कारण एक नवजात बच्ची की मौत का आरोप शहर के एक निजी नर्सिग होम के एक डॉक्टर तथा नर्स पर लगा है.यह नर्सिग होम शहर के मकदुमपुर इलाके में है.इस मामले में प्रसुति महिला के पति मनोज मित्र ने एक डॉक्टर तथा एक नर्स के ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज […]
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को प्रसव पीड़ा लेकर मालंचपल्ली की रहने वाली सोमा मित्र नर्सिग होम में भर्ती हुयी थी.वह पेशे से एक प्राथमिक स्कूल की प्रधान शिक्षिका हैं.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जन्म के समय बच्ची पूरी तरह से ठीक थी.शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जेड हक बच्ची की चिकित्सा कर रहे थे.उन्होंने बताया कि शनिवार को भी बच्ची पूरी तरह से ठीक और स्वभाविक थी.
डॉक्टर द्वारा एक इंजेक्शन देने के बाद ही बच्ची का शरीर नीला पड़ने लगा.इसकी जानकारी जब डॉक्टर को दी गयी तब उन्होंने कहा कि बच्ची ठीक और घबराने की कोइ जरूरत नहीं है.उसके बाद रात दो बजे बच्ची की मृत्यु हो गयी.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गलत चिकित्सा के वजह से ही उनकी बच्ची की मौत हुयी है.पति मनोज मित्र का कहना है कि गलत चिकित्सा के लिए डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.हांलाकि इस संबंध में नर्सिग होम प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.आइसी दिलीप कर्मकार ने बताया है इस संबंध में एक शिकायत दर्ज हुयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.