तृणमूल विधायक व एमएमआइसी आमने-सामने, तालाब पाटने पर तनातनी

हावड़ा: तालाब पाटने को लेकर तृणमूल विधायक जोटू लाहिड़ी व तृणमूल शासित हावड़ा नगर निगम के एक एमएमआइसी आमने-सामने हैं. शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोटू लाहिड़ी ने आरोप लगाया है कि एक एमएमआइसी व कुछ पार्षदों की मिलीभगत से तालाब को पाटा जा रहा है. साथ ही उन्हें जान से मार डालने की धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 1:27 AM
हावड़ा: तालाब पाटने को लेकर तृणमूल विधायक जोटू लाहिड़ी व तृणमूल शासित हावड़ा नगर निगम के एक एमएमआइसी आमने-सामने हैं. शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोटू लाहिड़ी ने आरोप लगाया है कि एक एमएमआइसी व कुछ पार्षदों की मिलीभगत से तालाब को पाटा जा रहा है.

साथ ही उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गयी है. एमएमआइसी का नाम बताने से विधायक ने इनकार कर दिया, लेकिन इशारों ही इशारों में कह डाला कि कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में आये कुछ नेता एमएमआइसी व पार्षद बने हैं. ऐसे ही लोग तालाब पाटने की कोशिश कर रहे हैं. विधायक को धमकी देने व तालाब पाटने के प्रतिवाद में रविवार सुबह एक रैली निकाली गयी. रैली में मंत्री अरूप राय के अलावा विधायक श्री लाहिड़ी भी शामिल हुए.

क्या है घटना
वार्ड नंबर 48 के जगाछा थाना अंतर्गत रामरजातल्ला के हाटपुकुर इलाके में 18 कट्ठा की जलाभूमि है. वार्ड नंबर 48 की पार्षद मुनमुन मुखर्जी विधायक की बेटी हैं. विधायक के अनुसार, कुछ दिनों से स्थानीय एक प्रमोटर इस जलाभूमि को पाट रहा है. इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. शिकायत दर्ज कराने के बाद उक्त प्रमोटर ने उनके कार्यालय में घुस कर उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि एक एमएमआइसी व कुछ पार्षद उस प्रमोटर की मदद कर रहे हैं. एमएमआइसी के कहने पर ही सब कुछ हो रहा है. इसके प्रतिवाद में एक रैली निकाली गयी थी. दूसरी ओर, कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में आये वार्ड नंबर 47 के पार्षद व एमएमआइसी विनोदानंद बनर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कई लोग कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में आये हैं. श्री लाहिड़ी को उस एमएमआइसी का नाम बताना चाहिए. नगर निगम के तहत आठ एमएमआइसी हैं. एक विधायक होने के नाते उन्हें किसी एमएमआइसी पर बेवजह व झूठा आरोप नहीं लगाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version