भाजपा के फेर में पड़े मुकुल : साधन पांडे
कोलकाता. राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने कहा है कि तृणमूल सांसद मुकुल राय भाजपा के फेर में पड़ गये हैं. भाजपा ने उनसे कहा है कि वह उन्हें फिलहाल पार्टी में शामिल नहीं कर सकती. इस बीच वह पार्टी (तृणमूल) को तोड़ें. इसी काम में वह लगे हुए हैं. जो भाजपा […]
कोलकाता. राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने कहा है कि तृणमूल सांसद मुकुल राय भाजपा के फेर में पड़ गये हैं. भाजपा ने उनसे कहा है कि वह उन्हें फिलहाल पार्टी में शामिल नहीं कर सकती. इस बीच वह पार्टी (तृणमूल) को तोड़ें. इसी काम में वह लगे हुए हैं. जो भाजपा के फेर में पड़ जाता है, जनता उसे पसंद नहीं करती. तृणमूल के इस आरोप पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस बात का जवाब लोग ही देंगे. तृणमूल के घर को दीमक लग गया है. वह खोखला हो गया है.